सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सबसे कम मैंच खेलकर odi रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले टॉप 3इंडियन

दीपक के पिता ने दीपक राहुल के बारे बताया1. Ms धोनी - 42 मैंच



भारत के दिग्गज विकेटकीपर बलेबाज एमएस धोनी इस सुची में टॉप पर है धोनी ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के सिर्फ दो वर्ष में रैंकिंग में टॉप बलेबाज का मुकाम हासील किया था धोनी ने अफ़्रेल 2006 में सिर्फ शुरूअती  42 वनडे मेंच  खेलने के बाद रैंकिंग नम्बर 1 का  कीर्तिमानहासिल किया था जोकि 14 वर्षों  बाद सबसे कम मैच खेलकर नम्बर 1 रैंकिंग हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है

2. सचिन तेंदुलकर -105 मैंच

 भारत के पूर्व महान बलेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे अधिक रन और शतक लगाने वाले बलेबाज है हालाँकि इस सूची में दूसरे स्थान पर है 23 वर्षों तक लगातार वनडे क्रिकेट खेलने वाले पूर्व दिग्गज ने 1996 में पहली बार 105 वनडे मैंच खेलने के बाद रैंकिंग में नम्बर 1 बलेबाज  का  बल्लेबाजो की सूची में टॉप स्थान हासिल किया था

3 विराट कोहली -118 मैंच

भारत के रन मशीन विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो में से एक है यही कारण है कि उनका इस सूची में होना लाजमी है विराट कोहली फिलाहल वनडे रैंकिंग स्थान पर बने हुए है हालांकि 2008 में डेब्यू करने वाले के विराट कोहली ने अकटूबर 2013 में 118 वनडे मैच खेलने के बाद पहली बार रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था

3 टिप्‍पणियां:

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.