मंगलवार, 1 सितंबर 2020

एयरटेल का तोहफा, मुफ्त मिल रहा 6GB तक हाईस्पीड डेटा

1.एयरटेल का तोहफा, मुफ्त मिल रहा 6GB तक हाईस्पीड डेटा

 टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है जिसमें यूजर्स को 6 जीबी तक फ्री डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने जुलाई के महीने में 'फ्री डेटा कूपन' ऑफर की शुरुआत की थी। शुरुआत में इस ऑफर को 219 रुपये 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के लिए लाया गया था। हालांकि अब इस ऑफर में 298, 448 और 599 रुपये वाले प्लान्स को भी शामिल कर लिया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इन दोनों प्लान को लॉन्च किया है|

Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस


क्या है फ्री डेटा कूपन

फ्री डेटा कूपन के तहत ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के कुछ कूपन मुफ्त दिए जाते हैं। कुछ प्लान के साथ ऐसे दो कूपन मिल रहे हैं,| वहीं कुछ प्लान के साथ 4 और 6 कूपन तक दिए जा रहे हैं। इस तरह ग्राहक अधिकतम 6 जीबी मुफ्त डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

जिनके साथ दो कूपन मिल रहे हैं उनमें- 219 रुपये|  249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, और 448 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। हर कूपन की वैलिडिटी 28 दिन की है। 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स के साथ 1 जीबी डेटा के 4 कूपन दिए जाएंगे और प्रत्येक की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसके अलावा 598 और 698 रुपये वाले प्लान के साथ 6 कूपन मिलेंगे, जिनकी वैलिडिटी 84-84 दिन की है।

448 और 599 रुपये वाले प्लान

448 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग | रोज 100 एसएमएस और रोज 3 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। खास बात है कि दोनों प्लान Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।

Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस

 1.Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस



रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए चार नए प्लान्स लेकर आई है। ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं। इन प्लान्स को लॉन्च करने के साथ रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को 30 दिन बिना किसी शर्त के फ्री सर्विस देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में

2.रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपये और 699 रुपये का प्लान।

जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा । वहीं, बात अगर 699 रुपये वाले प्लान  में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

3.999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स

999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।

मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल।
ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं। ‘नए इंडिया का नया जोश’टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। 

मिलेंगे 4 सेट टॉप बॉक्स।
साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.