शुक्रवार, 8 मई 2020

इस साल मुश्किल है T20 वर्ल्ड कप’, रोहित शर्मा संग Instagram चैट पर डेविड वार्नर ने जताई आशंका

इस साल मुश्किल है T20 वर्ल्ड कप’, रोहित शर्मा संग Instagram चैट पर डेविड वार्नर ने जताई आशंका 


कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप हैं। अब टी20 विश्व कप के आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं। वार्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ‘इंस्टाग्राम चैट’ की।

‘इस साल मुश्किल है T20 वर्ल्ड कप’, रोहित शर्मा संग Instagram चैट पर डेविड वार्नर ने जताई आशंका 

कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप हैं। अब टी20 विश्व कप के आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं। वार्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ‘इंस्टाग्राम चैट’ की।

लॉकडाउन के कारण डेविड वार्नर और रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का ताजा बयान क्रिकेट प्रेमियों को निराश कराने वाला है। उन्होंने इस साल अपने देश में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन पर आशंका जताई है। वार्नर ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण जैसी परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन मुश्किल है।
इस वैश्विक महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां ठप हैं। अब टी20 विश्व कप के आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं। वार्नर ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ‘इंस्टाग्राम चैट’ की। उन्होंने रोहित से कहा, ‘जैसी परिस्थितियां है, उससे आईसीसी विश्व कप टी20 का आयोजन होता नहीं दिख रहा है। हर किसी (16 टीमें) को एक साथ लाना काफी मुश्किल होगा।’
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। विश्व कप के बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है। रोहित की नजर में वह दौरा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर शुरू करने का ‘शानदार मौका’ होगा। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय उपकप्तान ने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। पिछली बार जब हम जीते (2019) थे, तब वह बेहतरीन पल था। हमें आपकी कमी (वार्नर और स्टीव स्मिथ) खल रही थी।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुझे अगले दौरे का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों बोर्ड सीरीज कराने का कोई तरीका ढूंढ़ लेंगे। दुनिया के लिए यह क्रिकेट को फिर से शुरू करने का शानदार मौका होगा।’ भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.