शनिवार, 25 अप्रैल 2020

क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है? सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले ब्रेट ली

क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है? सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले ब्रेट ली



मौजूदा दौर में जिस गति से विराट कोहली (Virat Kohli) अपना खेल खेल रहे हैं उससे यह कहा जा सकता है कि वह अगले 7 से 8 सालों में सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का 100 शतकों का रेकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। लेकिन ब्रेट ली (Brett Lee) सभी बातों को मानते हुए यह भी कहते हैं कि भला कोई भगवान को कैसे पार कर पाएगा?


  • विराट की फिटनेस और रनों की मौजूदा रफ्तार से लगता है ठोकेंगे 100 से ज्यादा शतक'
  • इसी रफ्तार से आगे बढ़े विराट तो अगले 7 से 8 सालों में पीछे टूट जाएगा यह रेकॉर्ड
  • ली बोले, 'देखना होगा आने वाले सालों में परिस्थितियों से कैसे तालमेल बैठाएंगे विराट'
  • सचिन की तारीफ में ब्रेट ली- विराट हर बात में फिट लेकिन कोई भगवान से आगे कैसे निकलेगा!

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बोलर ब्रेट ली मानते हैं भी मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस गति से रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं, तो कोई शक नहीं कि वह महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के 100 शतकों का रेकॉर्ड भी धराशाई कर दें। शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे मनाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय जीवन में 49 वनडे और 51 टेस्ट (कुल 100) शतक जड़े। मौजूदा दौर में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेंडुलकर के करीब जाते दिख रहे हैं। कोहली अब तक वनडे में 44 और टेस्ट में 27 शतक (कुल 71) शतक अपने नाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें दीपक चाहर के पिता ने दीपक राहुल के बारे में बताया

ब्रेट ली क्रिकेट प्रसारणकर्ता के एक शो में तेंडुलकर के रेकॉर्ड्स पर बात कर रहे थे। ली ने कहा, 'यह हम शानदार आंकड़ों की बात कर रहे हैं, और आप अगले 7 से 8 साल की आगे की क्रिकेट पर सोच रहे हैं। फिलहाल वह (विराट कोहली) जिस गति से आगे बढ़ते दिख रहे हैं, तो उस लिहाज से जरूर वह इसे हासिल कर लेंगे।
ली ने कहा कि कोहली इस मुकाम पर पहुंचे इससे लिए तीन पहलू खास होंगे। ली ने कहा, 'मैं तीन चीजों पर ध्यान दिलाना चाहूंगा। पहला है टैलंट। निश्चिततौर पर उनमें भरपूर टैलंट है। इसके बाद बारी आती है फिटनेस की- विराट कोहली के पास वह फिटनेस भी है, अब तीसरा सवाल है मानसिक क्षमता का, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि मुश्किल समय का वह कैसे सामना करते हैं। आने वाले सालों में जब उनके बच्चे हो जाएंगे, तब देखना होगा वह घर से बाहर, अपनी पत्नी से दूर और जब बच्चे होंगे तो उनसे दूर कैसे तालमेल बैठा पाते हैं।
यह भी पढ़े टॉप 5 रोमांचक मैंच
ली ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं कि अपनी प्रतिभा के दम पर वह इसे हासिल कर लेंगे, और जहां तक उनकी मेंटल फिटनेस की बात है, तो अगर वह शारीरिक रूप से खुद को फिट रख पाते हैं तो उनमें ये तीनों चीजें हैं, जो उन्हें इस मुकाम तक ले जा सकती हैं।
इसके बावजूद ली मानते हैं कि तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़ना फिर भी इतना आसान नहीं होगा। आप कैसे कह सकते हैं कि कोई तेंडुरकर को पीछे छोड़ देगा- वह यहां भगवान है। क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या वाकई ऐसा होता है। यह भी पढ़ें कोरोना क्राइसिस: खिलाड़ी लार से नहीं, अब इससे चमकाएंगे गेंद- ICC ला रही वो सब्सटेंस!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.