न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
(9 जून 2009, लॉर्ड्स)
क्रिकेट का मक्का के जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर 9 जून को दूसरे टी20 विश्व कप के तहत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी भिडंत हुई थी जिसमें अफ्रिका ने रोमानसन अंदाज में एक से बाजी मारी थी कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लिए बुलाया आया था और ग्रीम स्मिथ की टीम ने 128/7 का स्कोर बनाया था मामूली स्कोर के सापेक्ष कप्तान ब्रैंडन मैकुलम एक छोर संभालते हुए टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाने का काम किया और जब वह 17 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए तब उनकी टीम को 3 ओवर में 36 रन की आवश्यकता थी जैकब ओरम और स्काट स्टायरिस की जोड़ी 18 और 19 वें ओवर में क्रमशः 9 और 12 रन बना सकी आखिरी ओवर में कीवी टीम को 15 रन की जरूरत थी और अफ्रीका की तरफ से वायने पार्नेल ओवर लेकर आए ओरम ओर स्टायरिस ने पहली 4 गेदों पर 11 रन बना लिए थे लिहाजा आखिरी गेंद पर कीवी टीम को 4 रन की जरूरत थी सासे रोक देने वाले इस मैच में ओरम ने लॉन्ग ऑन की तरह शॉट खेला लेकिन वह तीसरा रन लेते वक्त रन आउट हो गए अफ्रीका की 1 रन की रोमांचक जीत का हीरो आर वंन डर मर्व (2/14) को चुना गया था
2. भारत बनाम पाकिस्तान
(14 सितंबर,2007डरबन)
T20 विश्व कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था भारत और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर को डरबन में जबरदस्त मुकाबला हुआ था जो कि टूर्नामेंट का दसवाँ मैच था पाक कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर भारत को पहले खेलने का निमंत्रण दिया और भारतीय टीम ने रोबिन उथप्पा के 50 रन के दम पर 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाक टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और उसने 47 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद मिस्बा उल हक ने कप्तान शोएब और यासिर अराफात के साथ मिलकर टीम को जीत के कगार पर ला खड़ा किया पाक को आखिरी ओवर में 12 रन बनाने थे कप्तान धोनी ने श्रीसंत को आखिरी ओवर में 12 टीम की साख बचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी ओवर की पहली चार गेदों पर मिस्बा और अराफात ने 11 रन बना लिए थे और तकरीबन सभी ने मान लिया था कि अब पाक की जीत पक्की हैं लेकिन पांचवीं गेंद पर मिस्बा रन नहीं बना सके तो चट्टी गगेंद पर वह युवराज और श्रीशांत की सफलता के कारण रन आउट हो गए लिहाजा दोनों टीमों के द्वारा 141- 141 रन बनाने के कारण मैच टाई हो गया मैच के अंतिम परिणाम के लिए बोल आउट नीम का सहार लिया गया जहां भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
(14 मई,2010, ग्रोस आईलेट)
यह तीसरी आईसीसी टी-20 विश्व कप का सेमी फाइनल मैच था जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जोरदार भिड़ंत हुई थी पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के साथ पाकिस्तान ने अकमल कामरान 50 और उमर 56 अविजीत के दम पर 19 का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया था कंगारू टीम 192 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी लेकिन मोहम्मद आमिर और अब्दुर रहमान ने उसके पास प्रमुख खिलाड़ियों को 105 रन तक पवेलियन लौटा दिया था पास स्टार खिलाड़ियों के आउट होने के कारण कंगारू टीम दबाव में आ चुकी थी लेकिन कैमरून व्हाइट और माइकल हसी ने संयम के साथ पहले विकेटों का पतझड़ रोका फिर ताबड़तोड़ रन कुठकर स्कोर 144/6 पहुंचा दिया कंगारू टीम को आखिर 3 ओवर में 48 रन बनाने थे और सारा दारोमदार माइकल हसी के कंधों पर ही था जो कि उस वक्त 16 रन पर खेल रहे थे परी के 18वें ओवर में स्टीव स्मिथ का विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन बनाएं अब लक्ष्य 12 पर 34 था यहां से हंसी ने अपना गीयर बदला और आमिर द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 16 रन ठोक दिए अब आखिरी ओवर में 18 रन की जरूरत थी जोक इमेज मुश्किल लग रहा था सईद अजमल की पहली गेंद पर 1 रन लेकर मिचेल जॉनसन ने स्ट्राइक हंसी को दे दी और उसके बाद हंसी के बल्ले ने जो कत्लेआम मचाया उसकी पूरी दुनिया गवाह बन गई हंसी ने अगले 4 गेंदों पर 6 ,6 ,4 और 6 रन ठोकर विन टीम को 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी हंसी (रन -60 अवि., गेंद-24 चोके - तीन , छकके - छह) को मैंन ऑफ द मैंच चुना गया था ।
4. श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
(27 सितंबर ,2012 , पालकेले)
चौथे विश्व कप का ये 13वा मैच था जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिडंत हुई थी कीवी टीम ने पहले खेलते हुए रोव निकोल (58 रन) के दम पर 174/7 का स्कोर बनाया था श्रीलंका ने भी तिलकरत्ने दिलशान की 76 रन की पारी के दम पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए मैच में अपनी पकड़ बना ली थी और जब वह आउट हुए तब टीम को 10 गेदों पर 14 रन की आवश्यकता थी श्रीलंका को आखिरी ओवर मैं 8 रन बनाने थे और थीरमाने वह एंजिलो मैथ्यूज की जोड़ी ने पहले 5 गेंदों पर 7 रन बना लिए थे अब तक 1 गेंद पर 1 रन चाहिए था लेकिन थीरमाने के रन आउट होने के कारण मैच टाई हो गया 1 ओवर एलिमिनेटर में श्रीलंका ने 12 रन बनाए थे कीवी टीम को मलिंगा ने 5 रन पर रोककर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दि दिलशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया
5. आयरलैंड बनाम जिंबाब्वे
(17 मार्च ,2014 सिल्हट)
2014 मैं आयोजित हुए आईसीसी के पांचवें विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा बांग्लादेश पर था और सिल्हट स्टेडियम में आयरलैंड और जिंबाब्वे की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली बल्लेबाजी के न्यौते साथ जिंबाब्वे ने कप्तान ब्रैंडन टेलर के 59 रन के दम पर 163/5 का स्कोर बनाया था 164 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम में जब 10वे और में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे तो लग रहा था कि इस मैच का परिणाम एकतरफा होने वाला है लेकिन विकेटों के पतझड़ के बीच 18वे ओवर की समाप्ति पर स्कोर 157/6 हो गया । अब आयरलैंड को जीतने के लिए 12 गेदों पर 7 रन की जरूरत थी 19 ओवर में सिर्फ 3 रन आए और छह गेंदों पर 4 रन बनाने थे पहली दो गेंदों पर 1-1 रन आया और तीसरी व चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट गिरने के कारण आयरलैंड दबाव में आ गया था पांच वी गेट थॉमसन ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर लिया था लिहाजा आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी लेग बाई के रूप में एक रंग चुरा कर अपनी टीम को जीत दिला दी मैच का हीरो पॉल स्टर्लिंग था
(9 जून 2009, लॉर्ड्स)
क्रिकेट का मक्का के जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर 9 जून को दूसरे टी20 विश्व कप के तहत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी भिडंत हुई थी जिसमें अफ्रिका ने रोमानसन अंदाज में एक से बाजी मारी थी कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लिए बुलाया आया था और ग्रीम स्मिथ की टीम ने 128/7 का स्कोर बनाया था मामूली स्कोर के सापेक्ष कप्तान ब्रैंडन मैकुलम एक छोर संभालते हुए टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाने का काम किया और जब वह 17 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए तब उनकी टीम को 3 ओवर में 36 रन की आवश्यकता थी जैकब ओरम और स्काट स्टायरिस की जोड़ी 18 और 19 वें ओवर में क्रमशः 9 और 12 रन बना सकी आखिरी ओवर में कीवी टीम को 15 रन की जरूरत थी और अफ्रीका की तरफ से वायने पार्नेल ओवर लेकर आए ओरम ओर स्टायरिस ने पहली 4 गेदों पर 11 रन बना लिए थे लिहाजा आखिरी गेंद पर कीवी टीम को 4 रन की जरूरत थी सासे रोक देने वाले इस मैच में ओरम ने लॉन्ग ऑन की तरह शॉट खेला लेकिन वह तीसरा रन लेते वक्त रन आउट हो गए अफ्रीका की 1 रन की रोमांचक जीत का हीरो आर वंन डर मर्व (2/14) को चुना गया था
2. भारत बनाम पाकिस्तान
(14 सितंबर,2007डरबन)
T20 विश्व कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था भारत और पाकिस्तान के बीच 14 दिसंबर को डरबन में जबरदस्त मुकाबला हुआ था जो कि टूर्नामेंट का दसवाँ मैच था पाक कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर भारत को पहले खेलने का निमंत्रण दिया और भारतीय टीम ने रोबिन उथप्पा के 50 रन के दम पर 9 विकेट पर 141 रन बनाए थे जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य लेकर उतरी पाक टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और उसने 47 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे इसके बाद मिस्बा उल हक ने कप्तान शोएब और यासिर अराफात के साथ मिलकर टीम को जीत के कगार पर ला खड़ा किया पाक को आखिरी ओवर में 12 रन बनाने थे कप्तान धोनी ने श्रीसंत को आखिरी ओवर में 12 टीम की साख बचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी ओवर की पहली चार गेदों पर मिस्बा और अराफात ने 11 रन बना लिए थे और तकरीबन सभी ने मान लिया था कि अब पाक की जीत पक्की हैं लेकिन पांचवीं गेंद पर मिस्बा रन नहीं बना सके तो चट्टी गगेंद पर वह युवराज और श्रीशांत की सफलता के कारण रन आउट हो गए लिहाजा दोनों टीमों के द्वारा 141- 141 रन बनाने के कारण मैच टाई हो गया मैच के अंतिम परिणाम के लिए बोल आउट नीम का सहार लिया गया जहां भारतीय टीम ने 3-0 से जीत दर्ज करके सबको हैरान कर दिया
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
(14 मई,2010, ग्रोस आईलेट)
4. श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड
(27 सितंबर ,2012 , पालकेले)
चौथे विश्व कप का ये 13वा मैच था जिसमें श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिडंत हुई थी कीवी टीम ने पहले खेलते हुए रोव निकोल (58 रन) के दम पर 174/7 का स्कोर बनाया था श्रीलंका ने भी तिलकरत्ने दिलशान की 76 रन की पारी के दम पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए मैच में अपनी पकड़ बना ली थी और जब वह आउट हुए तब टीम को 10 गेदों पर 14 रन की आवश्यकता थी श्रीलंका को आखिरी ओवर मैं 8 रन बनाने थे और थीरमाने वह एंजिलो मैथ्यूज की जोड़ी ने पहले 5 गेंदों पर 7 रन बना लिए थे अब तक 1 गेंद पर 1 रन चाहिए था लेकिन थीरमाने के रन आउट होने के कारण मैच टाई हो गया 1 ओवर एलिमिनेटर में श्रीलंका ने 12 रन बनाए थे कीवी टीम को मलिंगा ने 5 रन पर रोककर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दि दिलशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया
5. आयरलैंड बनाम जिंबाब्वे
(17 मार्च ,2014 सिल्हट)
2014 मैं आयोजित हुए आईसीसी के पांचवें विश्व कप की मेजबानी का जिम्मा बांग्लादेश पर था और सिल्हट स्टेडियम में आयरलैंड और जिंबाब्वे की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली बल्लेबाजी के न्यौते साथ जिंबाब्वे ने कप्तान ब्रैंडन टेलर के 59 रन के दम पर 163/5 का स्कोर बनाया था 164 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम में जब 10वे और में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे तो लग रहा था कि इस मैच का परिणाम एकतरफा होने वाला है लेकिन विकेटों के पतझड़ के बीच 18वे ओवर की समाप्ति पर स्कोर 157/6 हो गया । अब आयरलैंड को जीतने के लिए 12 गेदों पर 7 रन की जरूरत थी 19 ओवर में सिर्फ 3 रन आए और छह गेंदों पर 4 रन बनाने थे पहली दो गेंदों पर 1-1 रन आया और तीसरी व चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट गिरने के कारण आयरलैंड दबाव में आ गया था पांच वी गेट थॉमसन ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर लिया था लिहाजा आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी लेग बाई के रूप में एक रंग चुरा कर अपनी टीम को जीत दिला दी मैच का हीरो पॉल स्टर्लिंग था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें