मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

टॉप 5 बॉलिंग परफॉर्मेंस

1.आरपी सिंह 
(4/13/207

20 सितंबर 2007 को पहले विश्वकप में भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका का डरबन से मुकाबला हुआ था भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा और कप्तान धोनी के बलबूते पर 153/5 का स्कोर बनाया था अफ्रीका के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए 154 रन का लक्ष्य मामूली सा लग रहा था लेकिन पैसर आरपी सिंह (4/13) ने अफ्रीकी टीम को116/9 पर रोककर में 37 रन से अपने पाले में कर लिया था श्रीसंत और भज्जी ने भी दो-दो विकेट निकाले थे
क्रिकप्ले क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यहां पर क्लिक करें
2. उमर गुल  

(5/6,2009 13 जून 2009
को दूसरे T20 विश्व कप
केंनिगटन ओवर में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी जिसमें उमर गुल ने मैच को एकतरफा बना दिया था पहले खेलने उतरी कीवी टीम उमर गुल3-0-6-5 के सामने सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई थी जबकि 100 रन के लक्ष्य को पाक टीम ने सिर्फ 13.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था

3.  डीर्क नेनस
4/18,2010

तीसरे विश्व कप में 5 मई 2010 को बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने थी पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 20 ओवर में सिर्फ 148/7 का स्कोर बनाने दिया था लेकिन विश्व क्रिकेट में उलटफेर करने वाली टीम की छवि रखने वाली बांग्लादेश को पेसर डीर्क  नेंन्स ने जबर्दस्त अंदाज में अपनी काबू में कर लिया था (नैनस (4/18) के सामने बांग्लादेशी टी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 114 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 27 रन से जीत

4. अंजना मेंडिस

(6/8,2012 18 सितंबर 2012
 को श्रीलंका के  हम्बनटोटा में दुनिया के इतिहास बनते देखा था जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था और उसने 4 विकेट पर 182 रन ठोक दिए थे श्रीलंकाई इसको को देखकर यह तय लग रहा था कि जिंबाब्वे की हार निश्चित है लेकिन अंजना मेंडिस ने उसे 100 रन पर समेटकर सबको हतप्रभ कर दिया मेंडिस के आंकड़े थे 4-2-8-6, जो कि विश्व रिकॉर्ड था जबकि श्रीलंका ने 82 रन में बाजी मार रही थी

5. रंगना हेराथ

(5/3,2014)
 गत विश्वकप में स्वयं का को चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ था और इसमें स्पिनर रंगना हेराथ ने अहम भूमिका निभाई थी इस विश्वकप में हैरान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था 30 मार्च 2014 को सेट गांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंका का 119 रन पर बंडल बांधकर अपने लिए में आसान कर लिया था लेकिन यह रात की फिरकी का जादू कुछ ऐसा चला कि छोटे स्कोर वाले मैच में विरोधी टीम 59 रन से पिट गई उन्होंने 3.3 ओवर में 2 मेडन रखते हुए 3 रन देकर पांच विकेट का चमत्कारिक प्रदर्शन किया था और स्टार बल्लेबाजों से सजी कीवी टीम15.3 आवर में सिर्फ 60 रन पर ढेर हो गई थी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.