मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

टॉप 5 बैटिंग परफॉर्मेंस

1.हर्शल गिब्स
{90अविजित,2007}

पहले टी-20 विश्वकप में क्रिस गेल और युवराज सिंह की पारियों ने बहुत अधिक सरसा हासिल की थी लेकिन इस विश्व कप में बाजी बदलने वाली पारी हर्शल गिब्स ने खोली थी 11 सितंबर 2007 को जोहांसबर्ग में पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के साथ में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के तूफानी शतक रन 117 गेंद 57 चौके - 7 छक्के -10 के दम पर 205/6 का स्कोर बनाया था मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले तकरीबन सभी ने मान लिया था कि इतने बड़े स्कोर को चेंज करना बहुत मुश्किल होगा लेकिन  हर्शल गिब्स 90 अविजीत गेंद-55 चौके 14 छक्के दो ने अपने साथियों साथ मिलकर बाजी पलट दि 14 गेंद शेष रहते हुए अफ्रीका ने बाजी मारी लेकिन शतकवीर गेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था यह विश्व कप का पहला मैच था

2. केविन ओ ब्रायन
(39अविजित,2009)

8 जून 2009 को नॉटीगम में आयरलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई थी कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था बांग्लादेश ने 137/8 का स्कोर बनाया था जब जवाबी हमला करते हुए आयरलैंड ने मैच 10 के गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीता जिसमें केविन ओ ब्रायन की तूफानी पारी 39 अवीजीत ( गेंद -17 चौके 4, छक्के 2 ने अहम भूमिका निभाई थी ।

3. माइकल हसी
(60अविजित,2010)


तीसरे आईसीसी टी-20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जिसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने थे टीम ने पहले बल्लेबाजी के नयुते के साथ कामरान के 50 और उमर अकमल के अविजित 56 रन के दम पर 191/6 का विशाल स्कोर बनाया था पाक टीम इस मैच में 17 ओवर तक विरोधी पर हावी रही है कि अंतिम 3 ओवर में फाइनल हंसी के बल्ले ने ऐसा तांडव मचाया कि दुनिया देखती रह गई यकीनन हारी हुई बाजी को  पलटने में हंसी की अविजित 60 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई में हसी नके 24 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाए थे

4. उमर गुल

(32 रन,2012
28 सितंबर 2012 को कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी जिसमें अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/6 का स्कोर बनाया था मामूली स्कोर को भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने पहाड़नुमा बना दिया और पाक का स्कोर एक वक्त 76/7 कर दिया था लेकिन उमर गुल ने 17 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन ठोककर बाजी पलट दी जबकि जीत की औपचारिकता और उमर अकमल ने सईद अजमल के साथ मिलकर पूरा किया था

5. एलेक्स हेल्स

(116अविजित,2014
अब तक t20 विश्व कप में 7 शतक लगे हैं लेकिन स्कोर को सेज करते हुए सिर्फ एक खिलाड़ी ही शतक लगाने में कामयाब रहा है और वह है इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 27 मार्च 2014 को चटगांव में श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान 55 और महिला जयवर्धने (89) के बलबुते 189/4 का बड़ा स्कोर बनाया था शुन्य के स्कोर पर 2 विकेट निकल जाने के बाद एलेक्स हेल्स मोर्चा संभाला और 64 गेदों पर 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेलकर मैच अपने पाले में कर लिया शतकीय पारी के लिए एलेक्स हेल्स को मैच का हीरो सुना गया था



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.