गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टीम में सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी

डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टीम में सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ी



स्टेन की बेस्ट इलेवन में केवल दो विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं. स्टेन ने उन खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनी है, जिनके साथ वह खेले हैं या फिर जिनके खिलाफ वह खेले हैं.

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट खिलाड़ियों की अपनी बेस्ट इलेवन टीम चुनी है, जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.
स्टेन की बेस्ट इलेवन में कुमार संगाकारा और ब्रेट ली के रूप में केवल दो विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हैं. स्टेन ने उन खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनी है, जिनके साथ वह खेले हैं या फिर जिनके खिलाफ वह खेले हैं.
स्टेन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेस्ट इलेवन में उनके स्कूल बॉलिंग पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और उनके क्लब कप्तान शामिल हैं.
स्टेन ने अपने देश के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को बतौर सलामी बल्लेबाज चुना है. इसके अलावा महान ऑलराउंडर जैक कैलिस को चौथे नंबर पर और महान फील्डर जोंटी रोड्स को पांचवें नंबर के लिए चुना है.
वहीं, मौजूदा दक्षिण अफ्रीकी टीम के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डि कॉक को छठे नंबर के लिए चुना है. गेंदबाजी में ब्रेट ली, पॉल हैरिस और एलन डोनाल्ड को शामिल किया है.
अनुभवी तेज गेंदबाज स्टेन ने साथ ही अपने ही टीम साथी और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलयर्स को भी नहीं चुना है, जिनके साथ वह काफी मैच खेल चुके हैं.
स्टेन की बेस्ट इलेवन: कुमार संगकारा, ग्रीम स्मिथ, डेव हैकेन, जैक कैलिस, जोंटी रोड्स, क्विंटन डि कॉक, ब्रेट बरगियाची, पीटर लोम्बार्ड, ब्रेट ली, पॉल हैरिस, एलन डोनाल्ड.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.