शनिवार, 9 मई 2020

वो मूर्ख है और क्‍या कहूं', जानिए रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथी को ऐसा क्‍यों कहा?

वो मूर्ख है और क्‍या कहूं', जानिए रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथी को ऐसा क्‍यों कहा?


रोहित शर्मा और शिखर धवन की भारतीय ओपनिंग जोड़ी दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़‍ियों में से एक मानी जाती है। धवन और रोहित ने 107 पारियों में 4802 वनडे रन जोड़े, जो 50 ओवर प्रारूप में किसी ओपनिंग जोड़ी द्वारा चौथे सबसे ज्‍यादा रन हैं। दोनों बल्‍लेबाजों ने अपनी टीम के लिए कई मैच विजयी प्रदर्शन किए और भारतीय टीम अधिकांश शानदार शुरुआत के लिए अपने इन दोनों बल्‍लेबाज पर निर्भर रहती है। मगर जब इस जोड़ी ने एकसाथ ओपनिंग करना शुरू किया था, तब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं था।
रोहित शर्मा ने इंस्‍टाग्राम लाइव पर ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत करते हुए 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का मजेदार किस्‍सा याद किया। बता दें कि शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा पहली बार इसी टूर्नामेंट में ओपनिंग करने आए थे। वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें वह शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने जा रहे थे। कंगारू बल्‍लेबाज ने रोहित से पूछा कि क्‍या बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने उनसे भी पहली गेंद का सामना करने को बोला था।
मूर्ख है धवन: रोहित
वॉर्नर के सवाल का जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा, 'शिखर धवन मूर्ख है। मैं और क्‍या बोलूं। उसको पहली गेंद का सामना करना पसंद नहीं। वह स्पिनर्स पर हावी होना पसंद करता है, लेकिन तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहता। मुझे 2013 का किस्‍सा याद है, जब मैंने ओपनिंग करना शुरू की। चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर ओपनर मेरी दूसरी पारी थी। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे, जिसमें मोर्ने मोर्केल और डेल स्‍टेन थे। मैंने कभी नई गेंद से उनका सामना नहीं किया था। मैंने शिखर को कहा कि तुम्‍हें स्‍ट्राइक लेनी होगी भाई।'
रोहित ने आगे कहा, 'मगर वो बोला नहीं रोहित। तुम्‍हें खेलते हुए कुछ समय हो गया है। यह मेरा पहला ओवर है। मैं स्‍ट्राइक नहीं ले सकता। तुमको करना होगा। मैंने कहा- जो बंदा लगातार ओपनिंग करता है, वो स्‍ट्राइक ही नहीं लेना चाहता। मैंने स्‍ट्राइक ली। मोर्ने मोर्केल की शुरुआती गेंदें मुझे समझ ही नहीं आई कि कहां गईं। मुझे उछाल का पता नहीं चल रहा था। मैं उसके लिए तैयार नहीं था। मुझे नहीं पता था कि नई गेंद कैसा खेलेगी और वो भी इंग्‍लैंड में। जहां तक मुझे याद है, मैं उस मैच में क्‍लीन बोल्‍ड हुआ था। मेरा शिखर धवन के साथ यह पहला अनुभव था। मगर अब हम एक-दूसरे के साथ संतुलित हैं।'
अजीब है धवन
33 साल के रोहित शर्मा ने मजाक में कहा कि धवन कभी बहुत झिलाने लग जाते हैं। उन्‍होंने कहा, 'कभी तो धवन बहुत झिलाने वाला हो जाता है। मैं कुछ योजना बना रहा हूं कि वह गेंदबाज ऐसा करेगा तो हमें ऐसा करना होगा। पांच सेंकड बाद धवन पूछता है हां क्‍या बोल रहा था। आप मैच के बीच गजब दबाव में हैं और ये आदमी ऐसी चीजें कर जाता है, जिससे आपको गुस्‍सा आ जाए। आपको पता ही नहीं होता कि किस तरह रिएक्‍ट करना है।'
रोहित जब ये किस्‍से साझा कर रहे थे तब वॉर्नर अपनी हंसी नहीं दबा पा रहे थे। हिटमैन ने कहा, 'धवन कुछ अजीब चीजें करता हैं। जब वो गेंद रोकता है तो एक या दो कदम आगे चलता है। नॉन स्‍ट्राइकर के लिए उलझन वाली बात होती है कि रन लेना है कि नहीं। अब इतने सालों में मुझे ये बात समझ आई कि तब तक रन नहीं लेना जब तक गैप में गेंद न गई हो। मैंने ऐसा करके कई रन गंवाए हैं। मगर मुझे पछतावा नहीं। मैं इसकी वजह से कई बार खतरे में पड़ चुका हूं।'

1 टिप्पणी:

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.