1.एयरटेल का तोहफा, मुफ्त मिल रहा 6GB तक हाईस्पीड डेटा
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है जिसमें यूजर्स को 6 जीबी तक फ्री डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने जुलाई के महीने में 'फ्री डेटा कूपन' ऑफर की शुरुआत की थी। शुरुआत में इस ऑफर को 219 रुपये 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के लिए लाया गया था। हालांकि अब इस ऑफर में 298, 448 और 599 रुपये वाले प्लान्स को भी शामिल कर लिया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इन दोनों प्लान को लॉन्च किया है|
Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस
क्या है फ्री डेटा कूपन
फ्री डेटा कूपन के तहत ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के कुछ कूपन मुफ्त दिए जाते हैं। कुछ प्लान के साथ ऐसे दो कूपन मिल रहे हैं,| वहीं कुछ प्लान के साथ 4 और 6 कूपन तक दिए जा रहे हैं। इस तरह ग्राहक अधिकतम 6 जीबी मुफ्त डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
जिनके साथ दो कूपन मिल रहे हैं उनमें- 219 रुपये| 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, और 448 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। हर कूपन की वैलिडिटी 28 दिन की है। 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स के साथ 1 जीबी डेटा के 4 कूपन दिए जाएंगे और प्रत्येक की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसके अलावा 598 और 698 रुपये वाले प्लान के साथ 6 कूपन मिलेंगे, जिनकी वैलिडिटी 84-84 दिन की है।
448 और 599 रुपये वाले प्लान
448 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग | रोज 100 एसएमएस और रोज 3 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। खास बात है कि दोनों प्लान Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।
Social Media Icons