Business

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

एयरटेल का तोहफा, मुफ्त मिल रहा 6GB तक हाईस्पीड डेटा

1.एयरटेल का तोहफा, मुफ्त मिल रहा 6GB तक हाईस्पीड डेटा

 टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है जिसमें यूजर्स को 6 जीबी तक फ्री डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने जुलाई के महीने में 'फ्री डेटा कूपन' ऑफर की शुरुआत की थी। शुरुआत में इस ऑफर को 219 रुपये 249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के लिए लाया गया था। हालांकि अब इस ऑफर में 298, 448 और 599 रुपये वाले प्लान्स को भी शामिल कर लिया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में इन दोनों प्लान को लॉन्च किया है|

Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस


क्या है फ्री डेटा कूपन

फ्री डेटा कूपन के तहत ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के कुछ कूपन मुफ्त दिए जाते हैं। कुछ प्लान के साथ ऐसे दो कूपन मिल रहे हैं,| वहीं कुछ प्लान के साथ 4 और 6 कूपन तक दिए जा रहे हैं। इस तरह ग्राहक अधिकतम 6 जीबी मुफ्त डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

जिनके साथ दो कूपन मिल रहे हैं उनमें- 219 रुपये|  249 रुपये, 279 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, और 448 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। हर कूपन की वैलिडिटी 28 दिन की है। 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स के साथ 1 जीबी डेटा के 4 कूपन दिए जाएंगे और प्रत्येक की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसके अलावा 598 और 698 रुपये वाले प्लान के साथ 6 कूपन मिलेंगे, जिनकी वैलिडिटी 84-84 दिन की है।

448 और 599 रुपये वाले प्लान

448 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग | रोज 100 एसएमएस और रोज 3 जीबी डेटा के साथ आता है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। खास बात है कि दोनों प्लान Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।

Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस

 1.Reliance Jio के धांसू नए और सस्ते प्लान, ग्राहकों को मिलेगी 30 दिन फ्री सर्विस



रिलायंस जियो फाइबर (Reliance JioFiber) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए चार नए प्लान्स लेकर आई है। ये प्लान 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं। इन प्लान्स को लॉन्च करने के साथ रिलायंस जियो ने नए ग्राहकों को 30 दिन बिना किसी शर्त के फ्री सर्विस देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में

2.रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपये और 699 रुपये का प्लान।

जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा । वहीं, बात अगर 699 रुपये वाले प्लान  में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

3.999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स

999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।

मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल।
ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं। ‘नए इंडिया का नया जोश’टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। 

मिलेंगे 4 सेट टॉप बॉक्स।
साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

रविवार, 30 अगस्त 2020

खराब होटल रूम और धोनी से विवाद। IPL छोड़ लौटे सुरेश रैना पर बोले श्रीनिवासन सफलता सिर चढ़ जाती है

 

खराब होटल रूम और धोनी से विवाद। IPL छोड़ लौटे सुरेश रैना पर बोले श्रीनिवासन सफलता सिर चढ़ जाती है.

इस साल मुश्किल है T20 वर्ल्ड कप’, रोहित शर्मा संग Instagram चैट पर डेविड वार्नर ने जताई आशंका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सत्र कोरोना वायरस की वजह से यूएई में 19 सितंबर से खेला जाना है। सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और बायो प्रोटोकॉल्स के तहत 6 दिन तक क्वॉरंटीन रहने के बाद तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सभी को हैरान करने वाला कदम उठाया। वह अचानक ही यूएई से घर लौट आए। इसके पीछे पहले निजी कारण बताया गया था। लेकिन अब इस मामले में टीम के ओनर एन. श्रीनिवासन का बड़ा बयान आया है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उनके सिर सफलता चढ़ गई है।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने उन खबरों की पुष्टि कर दी है। जिनमें कहा जा रहा था कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से IPL 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। आउटलुक' के अनुसार। होटल रूम को लेकर उनके और टीम के कप्तान एमएस धोनी (Suresh Raina) के बीच भी विवाद भी हुआ। कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर को मनाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने और टूर्नमेंट छोड़ने का फैसला किया।
2.क्रिकेटर तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं

इंटरव्यू में सीएसके के मालिक श्रीनिवासन ने इस बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा। 'रैना के यूं अचानक टीम का साथ छोड़ने से धक्का लगा है। लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नै सुपर किंग्स परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं।
'
3.कई बार सफलता सिर चढ़ जाती है


यही नहीं, श्रीनिवासन ने कहा। रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है। मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएग। मैं किसी पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता हूं। कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है।साथ ही उन्होंने कहा कि उनके और धोनी के बीच बात हुई है। कप्तान ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अगर कोरोना के केस बढ़े तो भी चिंता की बात नहीं है। धोनी ने टीम के साथ जूम कॉल पर बात की है और सभी को सुरक्षित रहने को कहा है।

4.रैना को नहीं मिलेगी सैलरी

पूर्व आईसीसी अध्यक्ष को विश्वास है कि सुरेश रैना लौट आएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह वापस आना चाहेंगे। सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें अहसास होगा कि वह क्या (11 करोड़ रुपये) छोड़कर गए हैं। उन्हें यह (सैलरी) नहीं मिलेगी।' बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों हमला कर दिया था, जिसमें उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। 

IPL 2020: सुरेश रैना पूरे टूर्नामेंट से बाहर, टीम पर कोरोना का साया

क्या है पूरा मामला
सीएसके 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। तभी से रैना होटल के कमरे से खुश नहीं थे और वह कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे। वह धौनी की तरह रूम चाहते थे, क्योंकि उनके रूम की बालकनी उचित नहीं थी। इस बीच सीएसके की टीम के दो खिलाड़ियों (तेज गेंदबाज दीपक चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़) समेत कुल 13 सदस्य जब कोरोना पॉजिटिव हुए तो रैना का भय और भी बढ़ गया।
IPL 2020: यूएई जाने से पहले हंसते-मुस्कुराते दिखे धोनी और रैना

रविवार, 24 मई 2020

शोएब अख्‍तर बोले- विराट कोहली मैदान में मेरे सबसे बड़े दुश्‍मन तो बाहर...

शोएब अख्‍तर बोले- विराट कोहली मैदान में मेरे सबसे बड़े दुश्‍मन तो बाहर...


पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने अधिकांश विराट कोहली की तारीफ की है। हालांकि, इस बार रावलपिंडी एक्‍सप्रेस ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि वो और भारतीय कप्‍तान काफी अच्‍छे दोस्‍त होते क्‍योंकि उनका मानना है कि दोनों का नेचर एकजैसा है। अख्‍तर ने कहा कि मैदान के बाहर विराट कोहली उनके सबसे करीबी दोस्‍त होते जबकि मैदान के अंदर दोनों सबसे बड़े विरोधी होते।
शोएब अख्‍तर ने एक पॉडकास्‍ट में संजय मांजरेकर से कहा, 'विराट कोहली मेरा सबसे करीबी दोस्‍त होता क्‍योंकि हम दोनों ही पंजाबी हैं और हमारा नेचर काफी कुछ एकजैसा है। भले ही वो मुझसे काफी जूनियर है, लेकिन मेरे मन में उसके लिए काफी इज्‍जत है। हम मैदान के बाहर काफी अच्‍छे दोस्‍त होते और वहीं मैदान के अंदर हम दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्‍मन हो
आधुनिक युग के ब्रेडमैन
इससे पहले शोएब अख्‍तर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को आधुनिक युग का डॉन ब्रेडमैन करार दे चुके हैं और मैदान पर उनकी योजना की जमकर तारीफ कर चुके हैं। अख्‍तर ने कहा था कि भारतीय कप्‍तान गेंदबाजों के कप्‍तान है। यहीं नहीं, अख्‍तर ने हाल ही में भारतीय कप्‍तान को आउट करने की योजना का खुलासा भी किया था। 
उन्‍होंने एक इंस्‍टाग्राम लाइव वीडियो पर कहा था- 'अगर मैं गेंदबाजी कर रहा होता, तो क्रीज के काफी बाहर जाकर आगे की तरफ आकार बनाकर गेंद डालता और उन्‍हें ड्राइव करने को मजबूर करता। अगर वो योजना काम नहीं करती तो फिर मैं 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डालकर कोहली का शिकार करता।'

शनिवार, 9 मई 2020

जब सचिन तेंदुलकर ने अपने अंडरवियर में टिश्यू पेपर लगाकर मैच खेला, जानिए क्या थी वजह

जब सचिन तेंदुलकर ने अपने अंडरवियर में टिश्यू पेपर लगाकर मैच खेला, जानिए क्या थी वजह



सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए कितना योगदान दिया है, ये बात किसी से छिपी नहीं है, कई बार उन्होंने मुश्किल हालात में भी मैच खेला था.

क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हमेशा ही मैदान पर खेलते वक्त अपना 100% दिया है, फिर चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न रही हो. सचिन ने हर बार अपनी टीम का नाम रोशन किया है और हर बार उन्होंने साबित किया है कि टीम से बढ़कर कुछ भी नहीं है, ऐसा ही कुछ साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान हुआ जब सचिन ने अपने अंडरवियर में टिशू पेपर लगाकर बल्लेबाजी की थी. इस बात का खुलासा खुद सचिन तेंडुलकर ने लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए किया था. इसके अलावा इस किस्से का जिक्र सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी 'प्लेइंग इट माय वे' में भी किया गया है.
ये बात है साल 2003 वर्ल्ड कप की, जिसमें सचिन ने एक मैच के दौरान अपने अंडरवीयर में टीशू पेपर लगाकर बल्लेबाजी की थी.  टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था, जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में सचिन, सहवाग के साथ ओपनिंग करने आए. उस वक्त सचिन तेंदुलकर का पेट काफी खराब हो गया था, लेकिन खेलना तो था ही, फिर क्या था सचिन ने अपने अंडरवियर में टिश्यू पेपर लगाया और मैदान पर बल्लेबाजी करने आ गए.  
उस मैच में सचिन और सहवाग की जबरदस्त साझेदारी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था. सचिन ने उस मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से टीम इंडिया 183 रनों से मैच जीती थी. सचिन तेंदुलकर ने इस घटना का जिक्र अपनी किताब 'प्लेइंग इट माय वे' में किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'काफी दिनों से मुझे डिहाईड्रेशन की समस्या हो रही थी और साथ ही मेरे पेट में मरोड़ उठ रहे थे, इसके लिए मैंने एनर्जी ड्रिंक में एक चम्मच नमक मिलाकर पी लिया था, मुझे लग रहा था इससे मेरी हालत में जल्दी सुधार हो जाएगा, लेकिन उल्टा हुआ, नमक वाला पानी पीकर मेरी हालत और ज्यादा खराब हो गई.'
खराब तबीयत के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने के बाद टूर्नामेंट जीत नहीं पाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीता था. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट अपने अनोखे अंदाज में बल्लेबाजी की, उसकी हर तरफ तारीफ हुई जिसकी वजह से उन्हें  'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से भी नवाजा गया था.

VIDEO: ‘मोहम्मद शमी की गेंद पर लगी थी मुझे चोट, 10 दिन तक बिस्तर पर पड़ी रही थी’, स्मृति मंधाना ने किया खुलासा

VIDEO: ‘मोहम्मद शमी की गेंद पर लगी थी मुझे चोट, 10 दिन तक बिस्तर पर पड़ी रही थी’, स्मृति मंधाना ने किया खुलासा 

https://criclove7.blogspot.com/2020/05/2.html?m=1

रोहित शर्मा ने भी शमी के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे नेट पर सबसे कठिन गेंदबाज हैं। बुमराह भी खेलने में कठिन है, लेकिन शुरुआती दो और तीन साल तक ही ऐसा था। यह भी पढ़ें

भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय मेन्स टीम के ओपनर रोहित शर्मा और अपनी टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि एक बार मोहम्मद शमी की गेंद खेलते हुए वे चोटिल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें ठीक होने में 10 दिन लग गए थे। चैट के दौरान तीनों ने शमी के मजे लिए।
स्मृति मंधाना ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैं शमी भैय्या को खेल रही थी। तब वे रिहैबलिटेशन कर रहे थे। वे 120 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने वादा किया था कि वे शरीर पर गेंद नहीं फेकेंगे। मैं पहले दो गेंद को नहीं खेल सकी। मुझे उतनी तेज गेंद को खेलने का अभ्यास नहीं था। तीसरी गेंद उनकी अंदर आई और मेरे पैर पर आकर लगी। जहां गेंद लगी थी वह स्थान पहले काला हुआ, फिर ब्लू और फिर हरा। 10 दिन के बाद सूजन ठीक हुआ। बिस्तर से उठ ही नही पाई।’’
रोहित शर्मा ने भी शमी के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे नेट पर सबसे कठिन गेंदबाज हैं। रोहित ने कहा, ‘‘हमलोग नेट पर जहां अभ्यास करते हैं वह पिच हमेशा ग्रीन होती है। जब भी शमी ग्रीन पिच देखता है तो मानो एक्स्ट्रा बिरयानी खा लिया हो। बुमराह भी खेलने में कठिन है, लेकिन शुरुआती दो और तीन साल तक ही ऐसा था। शमी को मैं 2013 से खेल रहा हूं। फिलहाल शमी और बुमराह में नेट पर इस बात को लेकर कंपटीशन होती है कि कौन बल्लेबाज को ज्यादा छकाएगा और कौन हेलमेट पर ज्यादा मारेगा।


रोहित शर्मा आज यानी 30 अप्रैल को 33 साल के हो गए। उनकी गिनती उन बल्लेबाजों में होती है, जिनके लिए बड़े से बड़े स्कोर के लक्ष्य को हासिल करना असंभव नहीं है। रोहित शर्मा उन चार क्रिकेटरों में हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों (डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस) के साथ आईपीएल जीता है। उनके अलावा लक्ष्मीपति बालाजी, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज है।

माइकल क्लार्क ने चुने दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सूची में 2 भारतीय भी

माइकल क्लार्क ने चुने दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सूची में 2 भारतीय भी


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने दौर के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चयन किया है इस सूची में उन्होंने दो भारतीय खिलाड़ियों को भी जगह दी है।
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों कई तरह की क्रिकेट परिचर्चाओं में शामिल होकर कोरोना काल में अपना वक्त गुजार रहे हैं। इस क्रम में क्लार्क ने अब दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चयन किया है। अपनी इस सूची में उन्होंने जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है क्लार्क उन सभी के खिलाफ खुद भी खेल चुके हैं। क्लार्क ने अपनी इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाजों को भी जगह दी है। 
क्लार्क ने जिन सात खिलाड़ियों का चयन किया है उसमें रिकी पॉन्टिंग अकेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है। उनके अलावा भारत के सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, श्रीलंका के कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स उनकी नजर में दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर को तकनीकी रूप से बेहद मजबूत बल्लेबाज बताते हुए क्लार्क ने कहा, सचिन को आउट कप पाना बेहद मुश्किल था। वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम बल्लेबाज थे। उनकी बल्लेबाजी में कोई कमजोरी नहीं थी। वहीं विराट कोहली को दिग्गज खिलाड़ियों की इस सूची में शामिल करते हुए क्लार्क ने कहा, वो तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट का रिकॉर्ड बेहद अद्भुत है इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में भी बल्ले के बल पर अपना दबदबा बनाने में सफल रहे हैं। 

ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा के बारे में बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि संभवत: वो मेरे पूरे करियर में सबसे पसंदीदा बल्लेबाज रहे हैं। आप उनके आंकड़ों और औसत को देखें तो पाएंगे कि उस सूची में कुछ ही बल्लेबाज हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने क्रिकेट खेली वो शानदार था। उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ एक तरह से बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन विशिष्ट था। 
एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस
एबी डिविलियर्स के बारे में बात करते हुए क्लार्क ने कहा, मैं आशा करता हूं कि उनकी दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी होगी। ये सुपर स्टार खिलाड़ी कहीं भी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है। उन्होंने टी20 में अपना दबदबा कायम किया वो मैदान के किसी भी हिस्से में शॉट खेलने में सक्षम हैं। वहीं जैक कैलिस के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा मैं जितने भी खिलाड़ियों के खिलाफ खेला उनमें कैलिस सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उनका प्रभाव विशिष्ट था। हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ भी उन्होंने आसानी से रन बनाए।

रिकी पॉन्टिंग
ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान रिकी पॉन्टिंग के बारे में क्लार्क ने कहा, मैं जिन खिलाड़ियों के साथ करियर में खेले वो उनमें से सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे। ऐसे महान खिलाड़ी के साथ खेलने का मुझे सौभाग्य हासिल हुआ। ऑस्ट्रेलिया के अन्य महान बल्लेबाजों से जो बात पॉन्टिंग को अलग करती है वो दौर जब वो खेले। उस दौर में सभी टीमों में दो तीन विश्व स्तरीय गेंदबाज थे और पॉन्टिंग ने उन सभी के खिलाफ अपना वर्चस्व कायम रखा।

कुमार संगकारा
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा के बारे में कहा, वो शानदार थे जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते थे वो सबसे मुश्किल पोजीशन है। उन्होंने विश्व कप में लगातार तीन शतक जडे़ थे। संगकारा एक फोर्स थे और जेंटलमैन खिलाड़ी थे। 

Comments system

Disqus Shortname

chuwy के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.